Story By The Daily Bharat Express (Web-Desk): पंजाब में गुरुवार को पराली जलाने के 1150 मामले दर्ज किए गए, जिससे इस तरह के मामलों की कुल संख्या 33,802 हो गई. पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ और ‘खराब’ दर्ज की गई. पंजाब में कई किसानों ने राज्य सरकार की अपील और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए पराली जलाना जारी रखा हुआ है.
पंजाब में 15 सितंबर से 17 नवंबर तक पराली जलाने के कुल 33,082 मामलों में सबसे ज्यादा घटनाएं संगरूर में दर्ज की गई हैं. संगरूर में पराली जलाने के 5462, फिरोजपुर में 2998, भठिंडा में 2696, मनसा में 2194, मोगा में 2170 और बरनाला में 2112 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में 2021 और 2022 में समान अवधि के दौरान पराली जलाने के क्रमश 69,300 और 47,788 मामले सामने आए थे. अक्टूबर और नवंबर में दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में खतरनाक वृद्धि के पीछे पंजाब और हरियाणा में धान की पराली जलाना एक अहम कारण माना जाता है.
📰 खबरें प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें +91-78888-27220
For more news and updates from the world of Sports, Business, Politics, Technology, Celebrities from Bollywood and Hollywood, keep reading The Daily Bharat Express.com
(To get latest news updates, Join our Facebook Page. Click here).