By The Daily Bharat Express(TDBE-Digi-Desk) : जालंधर (ब्यूरो) : महानगर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की अगुवाई में सीआईए स्टाफ की टीम ने एमपी से अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 10 देसी पिस्तौल .32 बोर सहित 10 मैगजीन बरामद की है। काबू किए गए आरोपियों की पहचान दिलप्रीत सिंह उर्फ दिल पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गुरदासपुर, अजीतपाल सिंह उर्फ शालू पुत्र हरबंद सिंह निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि डीसीपी इनवेस्टिगेन हरविंदर विर्क, एसीपी इनवेस्टिगेशन परमजीत सिंह की अगुवाई में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार की टीम ने परागपुर लिंक रोड़ पर नाकेबंदी की हुई थी।
इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी जोकि मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर पंजाब में सप्लाई करते है। जिनके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार है। जो आज भी अवैध हथियारों की सप्लाई देने के लिए परागपुर चौंक की ओर आ रहे है। इस दौरान परागपुर लिंक रोड़ पर नाकेबंदी फगवाड़ा की ओर से आ रहे शकी युवकों की चैकिंग की गई। चैकिंग दौरान दोनों के कब्जे से 10 देसी पिस्तौल .32 बोर, 10 मैगजीन बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला है कि दिलप्रीत ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और उसके पिता बिजली का काम करते है। वहीं अजीत ने भी 12वीं पढ़ाई की है। दिलप्रीत ने अपने पास के गांव के अजय कुमार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश से हथियार की खेप लेकर आया था।
दोनों आरोपियों ने एक एक वैपन अपने पास भी रखा हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी मिलकर 5 दिसंबर की रात बस के जरिए अमृतसर से दिल्ली गए। जिसके बाद वह दिल्ली से इंदौर गए, जहां उन्होंने अपने जानकार से संपर्क साधा। इस दौरान वहां से आरोपियों ने अवैध हथियार लेकर बस के जरिए वापिस आए। इस दौरान दोनों परागपुर के पास बस से उतर गए और अन्य वाहन की प्रतीक्षा में खड़े थे। दोषियों ने पूछताछ में बताया कि वह मध्य प्रदेश से एक पिस्टल 22 हजार के रुपए के हिसाब से लेते है और इसे पंजाब में 70 से 80 हजार रुपए में बेचते है।
दोषियों ने बताया कि मध्य प्रदेश से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के गैंगस्टर सहित अन्य बदमाश अवैध असला लेकर आते है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की आगे जांच की जा रही है।
: दो दोस्त चढ़े पुलि+स के ह+त्थे (Zee Punjab TV Video), YouTube Video
दो दोस्त चढ़े पुलि+स के ह+त्थे (youtube.com
For more news and updates from the world of Sports, Business, Politics, Technology, Celebrities from Bollywood and Hollywood, keep reading The Daily Bharat Express.com
(To get latest news updates, Join our Facebook Page. Click here)