जालंधर ,ब्यूरो : भारत सरकार द्वारा आम जन्ता को लाभान्वित करने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं बनाई गई हैं। उसी के फलस्वरूप आज जालंधर सेन्ट्रल के अंतर्गत आते वार्ड नं 8 में ‘सरबत वेल्फेयर सोसाइटी’ एंव भारतीय जन्ता पार्टी-जालंधर मंडल नं 5 की तरफ से अध्यक्षा श्रीमती लखविनद्र कौर जी द्वारा केन्द्र सरकार की योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए 60रुपये किलो दाल वितरण के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है जिसकी शुरुआत केंद्रीय सदस्य एंव भूतपूर्व मंत्री-पंजाब श्री मनोरंजन कालिया जी द्वारा की गई। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा,गुरमीत सिंह,सचिव मुनीष नड्डा,प्रेम सिंह,विनय सब्रवाल, जसवीर सिंह और चेयरमैन स.रत्न सिंह शामिल हुए।
आप को बता दें कि भारत की केंद्र सरकार द्वारा बहुत योजनाएं चल रहीं हैं जो पंजाब में आम जन्ता को लाभान्वित करने के लिए बनाई गई हैं जैसे उज्जवला, आवास, विश्वकर्मा, आयुष्मान ऐसी बहुत सी योजनाएं मोदी सरकार द्वारा चल रही हैं। वार्ड नंबर 8 से सम्भावित उम्मीदवार श्रीमती लखविनद्र कौर पिछले काफी समय से इलाके में सरगर्म हैं और पहले भी ऐसे कई कैंप लगातार लगाकर इलाका निवासियों की पार्षद के रूप में पहली पसन्द बन चुकी हैं। इस से पहले भी आयुष्मान, विश्वकर्मा योजना और 25₹ किलो प्याज वितरण स्कीम कैंप लखविनद्र कौर अपनी अध्यक्षता में लगवा चुकी हैं जिसका काफी उत्साह इलाका निवासियों में देखने को मिला था। बातचीत में श्रीमति लखविनद्र कौर ने बताया कि वह आगे आने वाले समय में भी इसी प्रकार निजी और भारतीय जन्ता पार्टी की अध्यक्षा रहते जनहित में कार्य करते रहेंगी।
महामंत्री इंजी.चंदन रखेजा ने भी उनके काम की सराहना करते हुए कहा कि लखविनद्र कौर द्वारा किए जा रहे प्रयास काफी सराहनीय हैं और इस से केन्द्र सरकार द्वारा आम जन्ता तक लाभ पहुंच रहा है और मौजूदा पंजाब सरकार की नीयत पर भी सीधा ध्यान केंद्रित होता है जो प्रदेश में ऐसी योजनाओं को या तो दबाने और छुपाने का काम कर रही है और या फिर उसका क्रेडिट खुद अपने बड़े बड़े होर्डिंग लगाकर लेने का प्रयास करती है। ऐसे में यह कैंप जन्ता को सच्चाई दिखाएगा और लोगों तक लाभ पहुंचाने का काम भी करेगा।इस मौके पर कुलदीप कौर, बीना,ज्योति, किरनदीप, रजनी शर्मा, स्वरन सिंह आदि भारी मात्रा में इलाका निवासी उपस्थित हुए।
For more news and updates from the world of Sports, Business, Politics, Technology, Celebrities from Bollywood and Hollywood, keep reading The Daily Bharat Express.com
(To get latest news updates, Join our Facebook Page. Click here)