30-11-2023, जालंधर : सरकार की ओर से अभी नगर निगम चुनाव की तारीख पर कोई मोहर नहीं लगाई गई है,लेकिन नार्थ हलके में निगम चुनाव के उम्मीदवार अपनी कमर कस के बैठे हैं। ऐसे में मौजूदा नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा की अगवाई में जहां निगम चुनाव के उम्मीदवार अपनी तैयारी कर रहे हैं वहीं कई वार्डो के पूर्व पार्षद अपने किए वादों को ना पूरा करने को लेकर चिंतित है। हमारे चैनल @The Daily Bharat Express (TDBE) के कई अलग-अलग वार्डों में जाकर सर्वे किया तो इलाके के लोगों का कहना है कि पुराने पार्षदों ने सिर्फ वादों के पुलाव ही दिखाई हैं, जबकि हकीकत कुछ और ही है।
ज्यादातर मतदाता अपने वार्ड में नया चेहरा चाहते हैं। वार्ड में ऐसे नये चेहरों की डिमांड है, जो लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके।लोगों का कहना है कि इस बार वह निगम चुनाव के उम्मीदवारों को उनके किए गए काम के आधार पर ही वोट देंगे। मतदाताओं को देखते हुए आ रहे नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को कई वार्ड से ऐसे उम्मीदवार को उतारना होगा जो जीतने की काबिलियत रखता हो ताकि कांग्रेस की स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत हो सके।