जालंधर ,ब्यूरो : मध्य प्रदेश में शिव’राज’ खत्म हो गया है और अब मोहन यादव का युग शुरू होगा। भोपाल में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक मोहन यादव को नेता चुना गया और अब वह मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही, उनकी सरकार में जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला, दो डिप्टी सीएम भी होंगे। मोहन यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं।
शिवराज सिंह ने रखा उनके नाम का प्रस्ताव
निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ से विधायक हैं। वह SC कैटिगरी से आते हैं। वहीं, राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं और ब्राह्मण वर्ग से हैं। केंद्रीय मंत्री रहे नरेंद्र तोमर मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष होंगे। तोमर मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधायक हैं। भावी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। चर्चा है कि वह 14 दिसंबर यानी गुरुवार को उनकी सरकार शपथ लेगी। शुरू में मोहन यादव के साथ कुछ ही नेता शपथ लेंगे। उसके बाद मंत्रिमंडल को विस्तार दिया जाएगा।
राजस्थान में भी मिल सकता है नया सरप्राइज
जिस तरह छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के बाद मध्य प्रदेश में मोहन यादव सामने आए हैं, उससे उम्मीद लगाई जा रही है कि राजस्थान में भी आज नया सरप्राइज देखने को मिल सकता है, जहां मंगलवार को बीजेपी विधायक दल अपना नेता चुनेगा।
2013 से लगातार विधायक हैं यादव
मोहन यादव 2013 में पहली बार विधायक बने थे और तब से लगातार विधायक हैं। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी हैं और शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं। राजनीति में शुरुआत 1982 में हुई, जब वह माधव विज्ञान महाविद्यालय के छात्रसंघ के सह सचिव चुने गए। इसके बाद एबीवीपी के बड़े नेता के रूप में उभरे। साल 1997 में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य बने। साल 2000 में इनकी एंट्री बीजेपी में हुई और बीजेपी के नगर जिला महामंत्री बने। फिर 2004 में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने।
एमपी की आबादी में ओबीसी 48% से अधिक हैं। साल 2003 में उमा भारती के मुख्यमंत्री बनने के बाद से बीजेपी ने चौथी बार ओबीसी नेता पर बतौर सीएम भरोसा जताया है। भारती के बाद, मध्य प्रदेश ने भारतीय जनता पार्टी के दो और ओबीसी मुख्यमंत्री- बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान को देखा है।
डिप्टी सीएम बने जगदीश और राजेंद्र
जगदीश देवड़ा मल्हारगंज सीट से विधायक हैं। यह उमा भारती सरकार, बाबूलाल गौर की सरकार और शिवराज सरकार में भी मंत्री रहे। इन्हें एससी वर्ग का बड़ा नेता माना जाता है। राजेंद्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं। यह पांचवी बार विधायक बने हैं। हर बीजेपी सरकार में ये मंत्री रहे। पिछली बार शिवराज सरकार में इन्हें चुनाव से तीन महीने पहले मंत्री बनाया गया था। वहीं स्पीकर नरेंद्र तोमर ठाकुर समुदाय से हैं।
छत्तीसगढ़ में सरकार का शपथ ग्रहण कल
छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार 13 दिसंबर यानी बुधवार को शपथ लेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि विष्णुदेव साय की सरकार में दो डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में यह कार्यक्रम होगा। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के सीएम और अन्य नेता भी शामिल
For more news and updates from the world of Sports, Business, Politics, Technology, Celebrities from Bollywood and Hollywood, keep reading The Daily Bharat Express.com
(To get latest news updates, Join our Facebook Page. Click here)